गाजियाबाद में डेंटल कॉलेज की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, 10 दिन पहले ही घर से आई थी हॉस्टल
UP News: गाजियाबाद के डीजे डेंटल कॉलेज में रेणुका यादव नामक एमडीएस छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद ली है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले डीजे डेंटल कॉलेज में एमडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा रेणुका यादव ने सुसाइड कर लिया, रेणुका ने पंखे से लटक कर सुसाइड किया है. बता दें कि दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रावास में शनिवार को दंत चिकित्सा में मास्टर कर रही 26 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी हुई है.
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि विस्तृत जांच के लिए उसके फोन कॉल का विवरण सुरक्षित कर लिया गया है. पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रेणुका ने लिखा है कि इस कदम के लिए वह ही जिम्मेदार है.कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रदीप शुक्ला ने बताया की रेणुका करीब 10 दिन पहले हॉस्टल आई थी. उसके बाद उसकी तबीयत खराब चल रही थी, उसने आज से कॉलेज ज्वाइन करने के लिए कहा था. लेकिन जब वह नहीं आई तो कुछ विद्यार्थियों को उसे देखने के लिए भेजा गया.उन्होंने बताया कि दरवाज़े पर की गई दस्तक पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर छात्रावास वार्डन को सूचित किया गया, जिन्होंने निवाड़ी पुलिस को सूचना दी.
सुसाइड नोट भी बरामद हुआ
पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ा और पाया कि रेणुका का शव फंदे से लटका हुआ था. एसीपी ने कहा कि पुलिस मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. राय ने बताया कि उसके माता-पिता की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. रेणुका यादव जो कि रेवाड़ी की रहने वाली है. प्रथम दृष्टिया मौके के निरीक्षण से आत्महत्या ही प्रतीत हो रही है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें इन्होंने अपने परिजनों के लिए लिखा है और अपनी आत्महत्या के लिए अन्य किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें: आज संभल जाएगी न्यायिक आयोग की 3 सदस्यीय टीम, मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की करेगी जांच