UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जिले की परियोजनाओं और आगामी कार्य योजना की समीक्षा बैठक की. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर सीबीआई की छापेमारी के मुद्दे पर कहा, 'अरविंद केजरीवाल के एक कैबिनेट मंत्री जेल में सजा काट रहे हैं, सीबीआई के रेड पर आप घिर गई है. मनीष सिसोदिया शिक्षा के साथ ही शराब मंत्री भी हैं यह बात वह जनता को क्यों नहीं बताते'


बीजेपी 75 से ज्यादा लोकसभा सीट जीतेगी


डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है जिसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'महिला सशक्तिकरण की योजना पर 10 लाख नए समूह के गठन का काम जारी है. गाजियाबाद में 101 अमृत सरोवर तालाबों के काम जल्द पूरे किए जाएंगे, गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक विकास का कोई काम नहीं रुकेगा. प्रदेश में 2022 जनता का आशीर्वाद मिला, जनता के विश्वास को पूरा रखेंगे. 2024 के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार, बीजेपी 75 से ज्यादा लोकसभा सीट जीतेगी.'


Auraiya News: यमुना का जलस्तर कम होते ही शव बहकर औरैया पहुंचा, ग्रामीणों में मचा हड़कंप


त्यागी समाज की महापंचायत पर यह बोले डिप्टी सीएम


श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद आज 40 गांवों से त्यागी समाज की बैठक बुलाई गई है. इस महापंचायत को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. वहीं महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महंगाई है ये सच है, लेकिन हम महंगाई को कम करने का काम कर रहे हैं. कोरोना में कई देश लड़खड़ाए, लेकिन भारत दूसरे देशों के लिए नेतृत्व के लिए तैयार है. 


य़े भी पढ़ें -