गाजियाबाद: देवर ने भाभी और उसके मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट, जानिए वजह
UP News: गाजियाबाद के वेव सिटी में जीशान आलम नामक व्यक्ति ने अपनी भाभी शाहीन और उसकी 3 महीने की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी दुबई जाने के लिए गाजियाबाद आया था और हत्या के बाद से फरार है.
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी भाभी और उसके 3 महीने की बच्ची की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. जांच में पता चला कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जीशान आलम बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और वह दुबई जाने के लिए गाजियाबाद अपने भाई के पास आया था. दुबई जाने के लिए इससे पहले उसकी दो फ्लाइट कैंसिल हो गई थी. जिसके बाद वह अपने भाई के घर पर ही रह रहा था.
बता दें कि सोमवार (18 नवंबर) को भाई के काम पर जाने के बाद अचानक उसने अपनी भाभी शाहीन की हत्या कर दी. वहीं उसके पास ही 3 महीने की भतीजी की भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी मौके से फरार है. हत्या किस वजह से की गई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के बमहेटा इलाके की है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. महिला शाहीन और उसकी बेटी आफिया के शव कमरे के अंदर पड़े थे. महिला के गले में चुन्नी बंधी थी जबकि बच्ची के गले पर भी चोट के निशान थे. इस दोहरे हत्याकांड का आरोप महिला के देवर पर है जो मौके से फरार है.आरोपी देवर जिशान बेगूसराय (बिहार)में रहता है और अभी करीब एक हफ्ते पहले ही गाजियाबाद अपने भाई के पास आया था.फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश में जुटी है.
क्या बोले एसपी लिपि नगायच
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह थाना वेव सिटी से सूचना प्राप्त हुई कि महिला शाहीन प्रवीन और उनकी तीन साल की बेटी की हत्या उनके देवर जिशान द्वारा कर दी गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. हत्या किस लिए किया गया है ये अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'सपा की साइकिल के टायर फटे..रिम ध्वस्त', केशव मौर्य ने बताया अब क्या है आखिरी मंजिल