Ghaziabad News: गाजियाबाद से 112 पर डायल नंबर दिल्ली पुलिस को मिल रहा था, अब पुलिस ने उठाया ये कदम
Ghaziabad Police: एक साल में ढाई हजार ऐसे लोग मिले जिन्होंने 112 गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम के लिए फोन मिलाया लेकिन वो दिल्ली पुलिस को जाकर लगा. इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.
Ghaziabad Control Room: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक साल के अंदर ऐसे ढाई हजार पीड़ितों को चिन्हित किया है, जिन्होंने कॉल को यूपी की 112 नंबर गाजियाबाद कंट्रोल रूम (Control Room) में किया लेकिन ये कॉल यहां की बजाय दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लगी. इसकी वजह से इन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्हें वक्त रहते पुलिस की मदद नहीं मिला. जिसके बाद अब अब एडिश्नल कमिश्नर ने इस मामले के निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
ये समस्या वाकई बेहद परेशान करने वाली है. अक्सर मुसीबत के समय ही पुलिस को फोन किया जाता है, ऐसे में अगर आपकी कॉल ही सही जगह न मिले तो ऐसे में पुलिस की मदद कैसे मिल पाएगी. गाजियाबाद एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने जब इस मामले की जांच की बात कही तो एक साल के भीतर करीब ढाई हजार ऐसे लोग मिले जिन्होंने 112 गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम के लिए फोन मिलाया लेकिन वो दिल्ली पुलिस को जाकर लगा. जिसके बाद अब एडिशनल कमिश्नर ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक की और इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
समस्या के हल का दिया निर्देश
गाजियाबाद में पुलिस कंट्रोल रूम को लेकर हो रही इस समस्या का हल करने के लिए एडिशनल कमिश्निनर दिनेश कुमार पी ने कहा कि ऐसे ढाई हजार लोगों को चिन्हित किया है, जिनकी कॉल दिल्ली कंट्रोल रूम में मिली है या कॉल ड्रॉप हो गई या व्यवस्त रही है. दिल्ली सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसी कॉल जो साल 2022 में यूपी 112, व 100 पर ना जाकर दिल्ली कंट्रोल रूम में लगी है, ऐसी कॉल का डाटा उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया है, कि जल्द ही तकनीकी समस्या का समाधान करें.
पुलिस ने जारी किए नए नंबर
दिनेश कुमार पी ने कहा कि इस समस्या पर काम किया जा रहा है. इस मामले पर संबंधित कंपनियों के साथ बैठक भी की गई है, जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर इन नंबर को जारी किया जा रहा है. अगर पीड़ित को फोन करने में दिक्कत आए तो वो इन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. ये नंबर हैं-
कंट्रोल रूम
सिटी कंट्रोल रूम 0120- 2989100
ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम 0120 2990100
ग्रामीण कंट्रोल रूम. 0120 7664999
आरओआईपी केंद्र. 0120- 2764038
ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम 0120 2986100
गाजियाबाद पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए टेलीकॉम कंपनी से मीटिंग कर रही है, वहीं पुलिस ने अपने नंबर भी जारी कर दिए है, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या जनता के पास ये नंबर रह पाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'ना नौ मन गेहूं हो ही, ना राधे गमन जाएंगे', जातीय जनगणना पर ओम प्रकाश राजभर ने कसा सपा पर तंज