Ghaziabad News: गाजियाबाद में दीपावली की रात दो पक्षों में विवाद, पटाखा छोड़ने को लेकर जमकर हुई मारपीट
गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक शख्स ने शराब के नशे में महिलाओं से बदतमीजी की थी.
Ghaziabad Crime News: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम के क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. इसके मुताबिक पटाखा छोड़ने को लेकर किसी बात में दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. वीडियो में महिलाएं और पुरुष शामिल नजर आ रहे हैं.
महिलाओं से कर रहा था बदतमीजी
इसमें आरोप लग रहा है कि गौरव त्यागी नाम के एक युवक ने शराब के नशे में महिलाओं और कई लोगों के साथ बदतमीजी की. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट के इस वीडियो के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आरोप है कि गौरव त्यागी नाम के एक शख्स ने नशे में चूर महिलाओं के साथ बदतमीजी, गाली-गलौज और मारपीट की है.
पुलिस कर रही जांच
वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है और इसमें दो पक्षों में मारपीट भी दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात की है और जांच करने की भी बात कह रही है.
चार दिनों में दिल्ली पुलिस न दर्ज किए 16 मामले
दिल्ली पुलिस ने पिछले चार दिनों में शहर में कथित तौर पर पटाखे फोड़ने की घटनाओं के सिलसिले में 16 मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने पटाखे बेचने के 58 मामले दर्ज किए हैं और कुल 2,834.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पटाखों की बिक्री के सिलसिले में 150 मामले दर्ज किए गए हैं और एक अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 17,357.13 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण पर पॉलिटिक्स शुरू, बीजेपी-कांग्रेस ने पटाखे पर बैन को बताया असफल