गाजियाबाद. गाजियाबाद में कई जगह से आ रही अवैध खनन के शिकायत के बाद एसडीएम सदर ने खनन अधिकारी और पुलिस के साथ छापेमारी की. खुद एसडीएम ने माना कि कई जगह संदिग्ध खनन चल रहा था. टीम ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही जेसीबी मशीन, ट्रक और डंपर भी जब्त किये.


जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन स्थित निजी सोसायटी निर्माणाधीन है. यहां शिकायतों के बाद गाजियाबाद के एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ने छापेमारी की. तिवारी के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि यहां चोरी छिपे अवैध खनन चल रहा है. खनन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही काफी संख्या में जेसीबी मशीन, डंपर भी जब्त किये गये हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में काफी जगह अवैध खनन की खबरें आती रहती हैं. कई जगह अवैध खनन पकड़ने गई टीमों पर हमला तक हुआ है. एसडीएम के मुताबिक हिरासत में लिये गये लोगों ने कुछ कागज दिखाए हैं, उनकी जांच की जा रही है. अगर ये कागज गलत पाए जाते हैं तो ना सिर्फ जुर्माना होगा बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


गाजियाबाद में अब तक यमुना नदी से सटे इलाकों में बालू के खनन की खबरें आती थीं लेकिन अब खनन माफियाओं ने निर्माणाधीन बन रही सोसायटी में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल गाजियाबाद और उसके आसपास में बड़ी संख्या में निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में मिट्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. अब सवाल ये भी है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के हौसले टूटते हैं या नहीं. एसडीएम की टीम में जिला खनन अधिकारी और पुलिस के लोग भी शामिल थे. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.


वहीं बड़ा सवाल ये भी है कि क्या जिन निर्माणधीन सोसायटी में ये खनन हो रहा था, क्या दोषी पाए जाने पर उनपर भी कार्रवाई होगी. वहीं अधिकारियों का ये भी कहना है कि वे इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड डेवलपिंग की गाइड लाइन्स का भी अध्ययन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम