गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लोनी प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी लॉली राजकुमार पांडे के अलावा भारी पुलिस बल ने लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में छापेमारी की जहां पर भारी संख्या में तार जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बेहटा हाजीपुर के गांव में भारी मात्रा में जले तार बरामद किए गये।


डीएम ने बताया कि आज दो दिन का समय दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि 2 दिन के अंदर अंदर वह अपना सारा ई वेस्टेज लोनी प्रशासन के पास जमा करा दें, दो दिन बाद दोबारा कार्रवाई की जाएगी, जिन घरों में कार चलाने का सामान की वेस्टेज जैसी चीजें मिलेंगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।


बीते तीन दिनों से वायु प्रदूषण में मिली राहत का असर मंगलवार को हवा की गति घटने से कम हो गया। दोपहर दो बजे के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 दर्ज किया गया। प्रदूषण के इस स्‍तर के कारण गाजियाबाद जिला एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। यह वायु प्रदूषण की बेहद खतरनाक स्थिति है और प्रदूषण दोबारा से रेड जोन में पहुंच गया है।