Ghaziabad Dogs Ban: यूपी (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में नगर निगम की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए शहरी क्षेत्रों में पिटबुल (Pitbull), रॉटवीलर (Rottweiler) और डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही जिन लोगों के पास इन तीनों नस्ल के कुत्ते हैं, उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी करा कर गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) को सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए गए हैं. गाजियाबाद में बीते दिनों कई ऐसे मामले आए थे, जिसमें इन नस्ल के कुत्तों ने बच्चों पर हमले किए और गंभीर रूप से घायल कर दिया.


इसके बाद गाजियाबाद नगर निगम ने जुर्माना भी लगाया था. वहीं लोगों ने मांग भी उठाई थी और पार्षदों को इसे लेकर प्रस्ताव दिया था कि इस नस्ल के कुत्ते ज्यादातर हिंसक होते हैं और वह बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. कई पार्षदों को इन मामलों में शिकायत मिली और सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया. इस मामले में नगर निगम पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि सदन के सामने यह मामला प्रकाश में आया था. अब इन नस्ल के कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. कई ऐसे प्रस्ताव सदन में पास किए गए हैं. पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एक फ्लैट में दो कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन कराया जाए.


ये भी पढ़ें- Noida Dog Attack: नोएडा की सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, सात महीने के मासूम के शरीर को नोचा, हुई मौत 


6 महीने का होने पर करानी होगी कुत्ते की नसबंदी


उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान जैसे- पार्क और लिफ्ट में कुत्तों को ले जाते समय उनके मुंह पर मजल लगाना अनिवार्य होगा, लेकिन अधिक गर्मी के मौसम में जहां लोग कम हो, वहां उसे हटा सकते हैं. वहीं अगर आक्रामक कुत्ता छह माह से कम उम्र का है तो उसके मालिक को निगम में शपथ पत्र देना होगा. कुत्ते की उम्र 6 माह पूरी होने पर उसका नसबंदी कराकर इसकी सूचना 10 दिन के अंदर निगम को देनी होगी. नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.


पार्षद साक्षी नारंग ने बताया कि कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर सदन में प्रस्ताव पारित हुआ है. यह सही फैसला है. इन नस्ल के कुत्तों के काटने की शिकायत ज्यादा मिल रही थी. फिलहाल गाजियाबाद नगर निगम ने इस नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक लगा दी है. अब देखना होगा कि नगर निगम के इस प्रस्ताव पर कितना अमल होगा? साथ ही इसका पालन न करने वालों पर क्या कार्रवाई की जाएगी?