Ghaziabad Double Murder Case: गाजियाबाद जिला में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद के देहात और शहरी इलाके में लगातार हत्या और लूट, चोरी जैसी वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कल देर रात कुछ बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से दो युवक की मौत हो गई. तो वहीं तीसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की सांसे गिन रहा है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात तकरीबन 10 से 11:00 बजे के बीच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड से ठीक 2 घंटे पहले मृतक और बदमाशों के बीच खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन वहां मौजूद आसपास के लोगों ने विवाद को शांत कर दिया था. लेकिन वह विवाद इतना बड़ा की बदमाशों ने तीनों को बाइक से घर जाते समय रोक लिया. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तो वह गोली लगने के बाद दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. इतना सब कुछ होता देख तीसरा व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए पास में मौजूद पानी के बंबे में कूद गया. जिस पर आरोपियों ने लगातार फायर भी किया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए.
हत्याकांड से इलाके में तनावपूर्ण की स्थिति
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी को उठाने से मना कर दिया और उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं आएगा तब तक हम लाश को यहां से उठने नहीं देंगे. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और दूसरी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुबह से ही लगातार गोताखोरों की टीम तीसरे व्यक्ति की तलाश में थी, जिसकी लाश को सुबह ही बरामद कर लिया गया. इस हत्याकांड के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने मुरादनगर हरिद्वार कावड़ मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. गाजियाबाद पुलिस ने छानबीन के दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पर खड़े हुए सवाल
विवेक चंद यादव डीसीपी ग्रामीण बरहाल इस हत्याकांड के बाद से ही गाजियाबाद पुलिस पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जहां एक और गाजियाबाद पुलिस अपराध कम करने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के शहरी और देहात इलाकों में लगातार हत्या लूट चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियां सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में यमुना पेयजल योजना की पाइप लाइन का वॉल्व फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद