Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के वेब सिटी में 20 अप्रैल की रात्रि को डबल मर्डर की घटना घटित हुई थी. इस घटना से चारों तरफ से हड़कंप मच गया था. मौके पर गाजियाबाद एसएसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे थे. खाली जगह पर ले जाकर दो लोगों की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमें गठित की थी. मृतकों की पहचान जितेंद्र सिंह वह हरेंद्र के तौर पर  ग्रेटर नोएडा बादलपुर निवासी के रूप में हुई थी. लगातार पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसमें पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले थे. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.


आरोपी के पैर में लगी है गोली
आपको बता दें कि पुलिस डायमंड फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी. जहां रात्रि करीब 2.30 बजे एक बाइक सवार व्यक्ति ग्रीन बेल्ट की तरफ से आ रहा था. पुलिस की चेकिंग देख भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और व्यक्ति के पैर में गोली लग गई.


Watch: अलीगढ़ के शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद


मामले में की जा रही है कार्रवाई
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अनिल उर्फ बिल्लू खेड़ा दुजाना गौतम बुद्ध नगर का निवासी है. जो 2017 से दिल्ली मंडोली जेल में बंद था. अक्टूबर 2021 में वह जमानत पर बाहर आया था. 20 अप्रैल को बिल्लू कवि नगर क्षेत्र में एक डबल मर्डर को अंजाम दिया था. इस घटना में बिल्लु के तीन साथी भी साथ थे. बिल्लू गैंगस्टर को यह शक था कि अरुण नागर मर्डर में शामिल था. जो बिल्लू का भाई था. उसकी हत्या में  जितेंद्र और हरेंद्र का हाथ है, तभी से यह इन्हे  मारने की फिराक में था. अनिल नागर ने प्लानिंग करके डेढ़ लाख रुपये बिल्लू गैंगस्टर से लेकर जितेंद्र और हरेंद्र हो मिलवाने का कार्य किया. इसके बाद बिल्लू ने इन दोनों की हत्या कर दी. इस घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.


यह भी पढ़ें-


UP: देवरिया में छात्राओं को सरकारी आवास पर बुलाकर छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, पुलिस ने लिया ये एक्शन