Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) की एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर स्टंटबाजी को रोकने के लिए 42 सीसीटीवी (CCTV) लगाए गए थे, जिसमें से 27 सीसीटीवी की तार ही चोरी हो गई. इस मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.  वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा समेत दस पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.


दरअसल गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजी और जन्मदिन का केक काटते हुए तमाम ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने रील बनाने वालों की रोकथाम के लिए पूरे एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसी जा सके. 


स्टंटबाजी रोकने के लिए लगाए थे कैमरे


गाजियाबाद एलिवेटेड रोड एक लंबी सड़क है अक्सर स्टंट बाजी करने के लिए युवक यहां पहुंच जाते हैं और रील बनाते हैं. ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पूरे रोड पर 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. बीते बुधवार को कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया गया था. इनको देखने के लिए वसुंधरा चौकी में कंट्रोल रूम भी बनाया गया था, जहां से इस रोड की निगरानी की जा रही थी. लेकिन अचानक ही इस रोड पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे चलना बंद हो गए.


पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसकी तार कटी मिली. कई सीसीटीवी की तार चोरी हो गई थी. ये एलिवेटेड रोड कौशांबी, इंदिरापुरम, साहिबाबाद और नंद ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस एलिवेटेड रोड पर चार थाना क्षेत्र पडते हैं. इस एलिवेटेड रोड पर लगे 27 कैमरों की तार चोरों ने काट ली और उसे चुराकर ले गए. 


पुलिस की नाक के नीचे से चोरी किए तार


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया सीसीटीवी की वायर काटने के मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है और चोर की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.  पुलिस भले ही अब चोरों को पकड़ने की बात कह रही है लेकिन जिस तरह से पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने सेंधमारी की है उससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मुझे जूते पॉलिश करने का काम मिलता तो सबसे बढ़िया करता', ब्रजेश पाठक ने क्यों दिया ये बयान?