गाजियाबाद, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक घंटे के अंदर हुईं दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद धरदबोचा।
पहली मुठभेड़ थाना मसूरी इलाके में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बदमाश घटना को अंजाम देने आ रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम पहले से सतर्क थी और चेकिंग पर लगी हुई थी। इस दौरान थाना इलाके के कुशालिया से मसूरी वाले रास्ते पर बम्बे की पटरी पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, तो वो नही रुका और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश शमशुद्दीन गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये बदमाश 25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है। इसके कब्जे से दिल्ली से चोरी की मोटर साइकिल व 01 तमंचा बरामद हुए हैं। इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
इस मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद के कोतवाली नगर इलाके में भी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई । कोतवाली पुलिस चिपयान फाटक के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोगों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सोनू उर्फ पिन्टू गोली लगने से घायल हो गया है। बदमाश का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी घोषित बदमाश है। बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिलव 01 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए है।