Shivangi Dabas Arrested: अक्सर बुलेट पर स्टंट करते हुए नजर आने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शिवांगी डबास (Shivangi Dabas) यानि बुलेट रानी (Bullet Rani) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल इस बार शिवांगी डबास अपने स्टंट को लेकर नहीं बल्कि महिला सिपाही से मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में है. शिवांगी डबास को पुलिस ने मधुबन बापूधाम (Madhuban Bapudham) में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शिवांगी ने अपनी कार से एक महिला कॉन्‍स्‍टेबल की स्कूटी में टक्कर मार दी और उसके बाद सिपाही से मारपीट भी करनी लगी.


बुलेट रानी ने की महिला सिपाही से अभद्रता


इस मामले में महिला सिपाही ज्योति शर्मा ने शिवांगी डबास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि जब वो ड्यूटी कर अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. वहीं जब ज्योति शर्मा ने कार में बैठी शिवांगी का विरोध किया तो वो अभद्रता करने लगी और धमकी देने लगी कि जानते नहीं हो मैं कौन हूं. इसपर महिला सिपाही ने कहा कि तुम कोई भी लेकिन ऐसे ड्राईविंग नहीं कर सकती. इसपर शिवांगी अपना आपा खो बैठी और महिला सिपाही से मारपीट करने लगी. वहीं महिला सिपाही ने पूरी जानकारी थाने में दी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शिवांगी को गिरफ्तार कर लिया.


UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज


पुलिस ने किया गिरफ्तार


वहीं मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो हमारे पास है. जिसकी जांच करने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई है और शिवांगी को नियमों के तहत ही गिरफ्तार किया गया है. वहीं एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि शिवांगी ने महिला सिपाही से मारपीट और अभद्रता की है और इसी को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.


बताते चलें कि सोशल मीडिया पर बुलेट पर स्टंट करने के लिए फेमस शिवांगी डबास गाजियाबाद की रहने वाली है. यूट्यूब पर शिवांगी के लाखों फॉलोवर्स भी हैं.


यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा