Ghaziabad Gangrape Case: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. सोसाइटी में तैनात महिला गार्ड के साथ गैंगरेप से हड़कंप मच गया. घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला गार्ड के सुपरवाइजर और दो अन्य लोगों पर लगा है. हालत बिगड़ने पर महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड निवासी 19 वर्षीय महिला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सृष्टि हाउसिंग सोसाइटी में गार्ड की नौकरी कर रही थी.


पॉश सोसाइटी में महिला गार्ड के साथ गैंगरेप


आरोप है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर और दो अन्य लोगों ने महिला से मारपीट की. विरोध करने पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना से आहत पीड़िता ने जहरीला पदार्थ पी लिया. हालत बिगड़ने पर महिला को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया. पीड़िता की हालत नाजुक बताई गई है. डॉक्टरों ने पीड़िता के शरीर में जहरीले पदार्थ की पुष्टि की है. थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया. बाकी अन्य दो आरोपियों को पकड़ने की कवायद की जा रही है.


सुपरवाइजर समेत दो अज्ञात लोगों पर आरोप


पुलिस को घटना की जानकारी रविवार दोपहर युवती के मौसेरे भाई ने दी. पुलिस से पहले आरोपी ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी स्थित वृंदावन हॉस्पिटल में महिला को भर्ती करा चुके थे. पीड़िता के मौसेरे भाई ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय सहित दो अज्ञात लोगों पर गैंगरेप और मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाया है.


जहर की वजह से युवती की हालत बिगड़ गई. इस बीच मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए. पीड़िता बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं थी. उसने कागज पर लिखकर बयान दिया है. पीड़िता ने घटना में सिर्फ अजय के शामिल होने की बात लिखी है. पुलिस सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. डीसीपी ने बताया कि घटना सोसाइटी के बेसमेंट में हुई. बेसमेंट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कमरा है.


मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पीड़िता अभी बोलने की स्थिति में नहीं है. सोसाइटी में तैनात एक गार्ड ने बताया, ''पीड़िता दोपहर में हमारे पास आकर बैठ गई. उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी. तबीयत के बारे में पूछने पर पीड़िता गुमसुम बैठी रही. जोर देकर पूछने पर पूरा वाकया बताया.'' बताया जा रहा है कि पीड़िता गाजियाबाद में मौसी के घर पर रहती है. 


Unnao Fire: उन्नाव में धू-धू कर जल उठी तिरपाल फैक्ट्री, तेज हवा के झोंकों ने भड़काई आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझे शोले