Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, हरकत में आया अग्निशमन विभाग
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई. यह आग बिल्डिंग के रेस्तरां में लगी जो काफी दिनों से बंद था.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping complex) के रेस्तरां में गुरुवार को भीषण आग लग गई. यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बहुमंजिली इमारतों की सोसायटी क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) के करीब है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
घटनास्थल से आई तस्वीरों में इमारत के आग की भयंकर लपटें उठती दिख रही हैं. आग जिस इमारत में लगी उसके ठीक नीचे डेंटल क्लीनिक है. वहीं इमारत में कई दुकानें भी हैं. घटना में फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. वहीं, बताया जा रहा है कि यह रेस्तरां कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था.
उधर, गाजियाबाद के सीएफओ सुनील कुमार ने आग लगने की घटना पर कहा, 'पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में आग लग गई. यह कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल आग को बुझाया गया.'
बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में अग्निशमन विभाग ने फायर सेफ्टी को लेकर गाजियाबाद के कई होटलों की जांच की है. माना जा रहा है कि शहर के 70 से अधिक होटलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इन होटलों पर फायर सेफ्टी मानकों के पालन न करने का आरोप है. अग्निशमन विभाग ने जिला प्रशासन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इस संबंध में चिट्ठी भी लिखी है है ताकि उन होटलों पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें -
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...