Ghaziabad Fire Breaks: गाजियाबाद में दिवाली पर हादसा, अजनारा सोसाइटी के 11वें फ्लोर पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित सोसाइटी में आग लग गई, ये आग सोसाइटी के ग्यारहवें फ्लोर पर स्थित फ्लैट की बालकनी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
![Ghaziabad Fire Breaks: गाजियाबाद में दिवाली पर हादसा, अजनारा सोसाइटी के 11वें फ्लोर पर लगी आग, मची अफरा-तफरी Ghaziabad fire broke out on 11th floor of Ajnara Society in crossing republic area ANN Ghaziabad Fire Breaks: गाजियाबाद में दिवाली पर हादसा, अजनारा सोसाइटी के 11वें फ्लोर पर लगी आग, मची अफरा-तफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/1e1624adf9db62a0c2a31edb10aba1101699842157259275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: रविवार को दिवाली के जश्न के बीच उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) की हाईराइज सोसाइटी में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. ये आग गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक स्थित सोसाइटी के ग्यारहवें फ्लोर पर फ्लैट का बालकनी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
खबर के मुताबिक ये आग गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित अजनारा सोसाइटी में लगी, जब चारों तरफ दिवाली का जश्न चल रहा था. तभी लोगों ने इस सोसाइटी में ग्यारहवें फ्लोर से आग की चिंगारियां निकलते हुए देखी. फ्लैट की बालकनी में चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी, ये आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच आसपास के फ्लैट और सोसायटी के लोग बुरी तरह घबरा गए. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
दीपावली का त्योहार होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. ऐसे में तत्काल आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर भी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई, हालांकि गनीमत ये ही है इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया, ये इस आग से और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ें- UP Air Pollution: दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, बिगड़ी नोएडा और गाजियाबाद की हवा, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)