गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गाजियाबाद के पॉश इलाके में पहले कारोबारी की ऑडी गाड़ी को टक्कर मारी गई और फिर उस पर फायरिंग की गई. सनसनीखेज मामला इंदिरापुरम इलाके का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कारोबारी का नाम अखिलेश शर्मा है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रॉपर्टी के विवाद का है. नितिन नाम के शख्स पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पॉश इलाके में गोलीबारी से दहशत
भले ही पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही हो लेकिन पॉश इलाके में जिस तरह से गोलीबारी हुई है उससे दहशत का माहौल बन गया है. टक्कर मारने की वजह से कारोबारी की ऑडी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस तरह की घटना के बाद सवाल कानून व्यवस्था पर भी खड़े हो रहा हैं. गाजियाबाद में लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ की वजह से पहले ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.


अपराधिक वारदातों में हुआ इजाफा
पुछले कुछ दिनों से लगातार देखा गया है कि गाजियाबाद में अपराधिक वारदातों में इजाफा हो रहा है. एक तरफ तो किसानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम वारदात अंजाम दे रहे हैं. सवाल ये भी है कि आखिर कब गाजियाबाद में अपराधियों के मन में खाकी का खौफ होगा.



ये भी पढ़ें:



फिरोजाबाद: तीन दिन पहले मंडप से भागे दूल्हे की पुलिस ने थाने में कराई शादी, लोग बोले वाह


प्रयागराज: 'ऑपरेशन नेस्तनाबूत' का खौफ, विधायक विजय मिश्रा ने चलवाया कॉम्प्लेक्स पर हथौड़ा