गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, एक सिपाही घायल, एक गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने की दिल्ली पुलिस पर आरोपी के भतीजे ने फायरिंग कर दी और उसे छुड़ा लिया. इस फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी है.
Ghaziabad Police Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर बदमाश के भतीजे ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस को चंगुल से छुड़ा लिया. अचानक हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के कंधे में गोली लग गई. जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, इस बीच बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
मामला गाजियाबाद थाना अंकुर विहार के डाबर तालाब चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां दिल्ली पुलिस चोरी के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश मन्नू को पकड़ने के लिए गई थी. लेकिन, तभी उसका भतीजा रेहान बीच में आ गया और उसने पुलिसकर्मियों को लोडेड पिस्तौल दिखाकर छुड़ाने की कोशिश की, इसी प्रयास में उसके जांघ में गोली लग गई, जिसके बाद मुख्य आरोपी मन्नू मौका देखते ही वहां से फरार हो गया.
आरोपी की भतीजे ने की फायरिंग
इससे पहले पुलिस मन्नू गिरफ्तार कर लिया था लेकिन, उसके भतीजे रेहान पुलिसवालों पर ही पिस्तौल तान दी और फायरिंग कर दी. रेहान ने पिस्तौल के बल पर मन्नू को छुड़ा लिया और बगल वाले मकान में दोनों आरोपी बंद हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना गाजियाबाद थाना अंकुर विहार पुलिस को दी. ख़बर मिलते हैं गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, जिसके बाद आरोपियों की घेराबंदी की गईं.
मौके पर दरोगा सहित चार हेड कांस्टेबल पहुंचे और उन्होंने जैसे ही मकान का दरवाजा तोड़ने की. आरोपी रेहान ने अंदर से फिर पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक हेड कांस्टेबल विजय राठी के कंधे पर गोली लग गई. पुलिस पर फायरिंग करने वाले रेहान को पकड़ने की कोशिश में दौरान उसके भी पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने रेहान को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच आरोपी मन्नू फरार हो गया.
डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया की आरोपी मन्नू को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई है. इस आरोपी पर दिल्ली-गाजियाबाद में कई मामले दर्ज हैं. वही घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सिपाही की हालत खतरे से बाहर है.
Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, 'कामयाबी के लिए जरूरी है...'