Ghaziabad Bank Job Fraud: गाजियाबाद (Ghaziabad) की वेव सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाली महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने पीड़ित अक्षय तोमर की शिकायत पर दोनों को धर दबोचा. अधिकारियों के मुताबिक 11 अक्टूबर को अक्षय तोमर ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी.


बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, 17 सिमकार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गैंग बनाकर लोगों को फंसाने का काम करते थे. गैंग के सदस्यों में पूजा, इमरान, अरशद, मोहज्जम फरीदी शामिल थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अरशद और पूजा कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी कि गैंग का ठिकाना नोएडा के सेक्टर-58 स्थित प्लेटिना हाउस में था.


पुलिस ने गैंग की महिला समेत दो को पकड़ा


आरोपी लोगों को नौकरी लगवाने के संबंध में कॉल कर रिज्यूमे मांग लेते थे. रिज्यूमे मिलने के बाद रकम वसूली का सिलसिला शुरू होता था. शुरुआत में फीस कम ली जाती थी. इंटरव्यू करवाने का काम इमरान और मोहज्जम फरीदी करते थे. इंटरव्यू के बाद फिर रुपए की वसूली होती थी. गैंग लोगों को फर्जी ऑफर लेटर भी दिया करता था. ऊंची पोस्ट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जाती थी. हालांकि, ऊंची पोस्ट की जगह पीड़ितों को सेल्स के काम में लगाया जाता था. कई लोग थक-हारकर नौकरी छोड़ देते थे. गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. पूछताछ के बाद गैंग का जल्द भंडाफोड़ किया जा सकता है. 


Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली ने तीन लोगों को कुचला, बाइक सवार युवती की मौत