Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के राकेश मार्ग पर कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक सुनार की दुकान को लूटने की कोशिश की. उस समय दुकान पर सर्राफा व्यापारी और उसका बेटा मौजूद थे. दोनों ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने व्यापारी के बेटे को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. दिनदहाड़े भरे बाजार में लूट की कोशिश की इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
गाजियाबाद में दिन दहाड़े लूट की कोशिश
गुरुवार को थाना सिहानी गेट क्षेत्र के राकेश मार्ग पर स्थित सुनार की दुकान पर सर्राफा व्यापारी और उसका बेटा दोनों ही बैठे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनकी दुकान में लूट के इरादे से घुस आए और हथियारों के बल पर लूट की कोशिश की. पिता और पुत्र ने जब इसका विरोध करने की कोशिश की तो लूटपाट में नाकाम रहने के बाद उन्होंने व्यापारी के बेटे को गोली मार दी जो सीधे उसके पेट में जा लगी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन फानन में घायल बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद से गाजियाबाद के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम इसकी जांच के लिए पहुंची है. इसके साथ ही सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है ताकि बदमाशों का सुराग लग सके. इसके साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज अभिमान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election 2022: बीजेपी के लिए नाक का सवाल बनी इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट, सपा ने भी लगाया पूरा जोर
यूपी विधानपरिषद चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने कसी कमर, उठाए गए ये खास कदम