यूपी के इस जिले में बसेगा नया शहर, 8 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, करोड़ों का है प्लान
Uttar Pradesh के शहरी इलाकों में आबादी के बढ़ते दबाव को प्रबंधित करने और लोगों को सार्वजनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अब बड़ा फैसला लिया गया है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप बसाने की तैयारी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. इंदिरापुरम की तर्ज पर नई टाउनशिप को हरनंदीपुरम के नाम से बसाया जाएगा. बीते दिनों मेरठ में जीडीए की बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना पर मुहर लगा दी गई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
बीते सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मेरठ में बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना को मंजूरी दे दी गई. पहले इस योजना का नाम 'नया गाजियाबाद' रखा गया था. लेकिन, बैठक में इसके नए नाम को लेकर चर्चा की गई और आखिर में ये तय हुआ कि नए शहर को इंदिरापुरम की तर्ज पर हरिनंदीपुरम के नाम से विकसित किया जाएगा.
इन गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर
योजना के मुताबिक इस नए शहर के लिए गाजियाबाद के कई गांवों की जमीन को अधिकृत किया जाएगा. इनमें मथुरापुर गांव, नगर फिरोज, मोहनपुर, शमशेर, चंपत नगर, भनेड़ा खुर्द, शाहपुरा मोरटा और भोवापुर के पास से क़रीब 541.65 एकड़ जमीन अधिकृत की जाएगी. जिस पर हरिनंदीपुरम को बसाया जाएगा.
मंडलायुक्त से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा. ये योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत तैयार की गई है. सीएम योगी के पास इस प्रस्ताव को भेजने के बाद प्रदेश सरकार हरिनंदीपुरम की जमीन खरीद के लिए फंड रिलीज करेगी. जिसके बाद जीडीए किसानों से भूमि खरीद की प्रक्रिया को शुरू करेगा.
जीडीए ने इस सिलसिले में किसानों के बातचीत करने के बाद जमीन खरीद और मूल्य तय करने के लिए एक समिति का गठन करने की इजाजत भी दे दी है. जिस जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करें. इस बैठक में कुल 24 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें सभी को मंजूरी दे दी गई है.
शाबाश नीरज! मां भारती के लाल..., सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अंदाज में दी नीरज चोपड़ा को बधाई