UP News: स्वतंत्रता दिवस के पहले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की सौगात मिल गई. दरअसल, गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इसका लोकार्पण किया. इस दौरान शहर के विधायक अतुल कुमार गर्ग भी मौजूद रहे. जनरल वीके सिंह ने बताया कि शहर को विजय नगर से जोड़ने के लिए गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया. जिसकी लागत लगभग 8.7 करोड़ आई है. 


पुल का बुजुर्गों को होगा विशेष लाभ
इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्लेटफार्म 1 और 2 पर भी रैंप बनाया गया है. जिससे दिव्यांग जनों और बुजुर्गों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी. इससे शहर की दोनों तरफ की जनता को लाभ पहुंचेगा. फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ दिव्यांग जनों और बुजुर्गों के लिए एक्सीलेटर और रैम्प बनाए गए हैं. जिससे कोई भी दिव्यांगजन ट्रेन तक सुगमता से पहुंच सकता है. इसके साथ ही जनरल वीके सिंह ने कहा कि बुजुर्ग लोगों को इस पुल का विशेष लाभ मिलेगा. इस पुल से बुजुर्गों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी. 


Shamli News: शामली में दो महिलाओं ने नाबालिग का किडनैप कर युवक को सौंपा, बाद में दरिंदे ने किया रेप


जनरल वीके सिंह ने किया ट्वीट


सांसद जनरल वीके सिंह ने ट्वीट किया गाजियाबाद वासियों के लिए हर्ष संदेश. आज गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे एफओबी का लोकार्पण किया गया. स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण इस 6.05 मीटर चौड़े और 135.70 मीटर लंबे एफओबी को बनाया गया है. इसकी कुल लागत 8.72 करोड़ रुपए है. आपने कहा, हमने सुना और किया.






 


राजौरी हमले पर दी यह प्रतिक्रिया
वहीं राजौरी में हुए आतंकवादी हमले पर सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि हर हमला दुखद होता है. इस दुख को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. सीमा पर ऐसी चीजें होती रहती हैं. हमारी सेना ऐसी घटनाओं का माकूल जवाब देने में सक्षम है.


Prayagraj News: सपा छोड़ अभी तक किसी पार्टी के दफ्तर पर नहीं लगा तिरंगा, BJP ऑफिस पर दिखा ऐसा नजारा