UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन दिनों महिलाएं के खिलाफ अपराध काफी तेजी से बढ़ रही हैं. यहां महिलाएं कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाजा आप गाजियाबाद के थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी में हुए गैंगरेप से लगा सकते हैं. जहां पहले तो युवती के साथ गैंगरेप किया जाता है और जब युवती पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचती है तो पुलिस मामले को छुपाने में लग जाती है. वहीं गैंगरेप की खबर जैसे ही कानों कान लोगों को पता चली तो यह खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद मीडिया के प्रेशर के चलते अब गाजियाबाद पुलिस को मजबूरन इस पर कार्रवाई करनी पड़ी. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. उनसे लगातार पुलिस पूछताछ  कर रही है.


जानकारी के लिए बता दें की पीड़ित युवती दिल्ली के रहने वाली थी और एक फैक्ट्री में काम किया करती थी. वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी सीख रही थी. देर शाम का वक्त था और सड़क भी सुनसान थी. इसी बीच पीड़ित युवती की सहेली का दोस्त भी मौके पर आ जाता है. वह उसकी स्कूटी सिखाने लगता है. उसके कुछ देर बाद ही तीन युवक वहां पहुंचते हैं और पीड़ित को डरा धमका कर पास की झाड़ियां में ले जाते हैं. वहां एक-एक कर दो युवक पीड़िता से गैंगरेप करते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. यह आपबीती जब पीड़िता ने अपने परिवार वालों को सुनाई तो उसके बाद परिजनों ने थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी में मामला दर्ज कराया.


पुलिस की गिरफ्त से दूर मुख्य आरोपी


पीड़ित युवती ने अपनी सहेली के साथ आए उसके मित्र की पहचान करते हुए बताया है कि आरोपियों में एक शख्स उसकी सहेली के मित्र का मित्र भी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस दिन-रात एक कर लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


बहरहाल पुलिस को पीड़ित युवती की सहेली और उसके मित्र पर पहले से शक हो रहा था क्योंकि जिस वक्त पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया उस वक्त वह भी वहां पर मौजूद थी लेकिन उन पर किसी भी तरह का जोर जबरदस्ती और मारपीट का कोई निशान नहीं थे. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि आरोपी उसकी सहेली और उसके मित्र की पहचान के हो सकते हैं. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने अपनी छानबीन तेज कर दी है.


स्कूटी चलाना सीखने के दौरान आरोपियों ने किया गैंगरेप


डीसीपी ग्रामीण  विवेक चंद यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 30 नवम्बर को थाना ट्रोनिका सिटी में एक युवती ने आकर तहरीर दी और बताया कि पीड़िता और उसकी सहेली दोनों दिल्ली की रहने वाली हैं, दोनों एक साथ ही रहती हैं. दोनों एक फैक्ट्री में काम करती हैं. उसकी दोस्त ने चार दिन पहले एक स्कूटी खरीदी थी वो अच्छे से चलाना नहीं जानती थी, शाम को उसकी सहेली अपने दोस्त को लेकर आई जो ऑटो चलाने का कार्य करता है.


उसने बताया कि वह उसे स्कूटी सिखाएगा, इसके बाद ये लोग एक सुनसान जैसे रास्ते पर गए, जहां पर वह शख्स उसे स्कूटी सिखा रहा था, इसके बाद पीड़िता के अनुसार तीन लड़के आए और उनमें से दो युवकों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता की सहेली और उसका दोस्त वहां मौजूद थे. जिन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.


मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच


विवेक चंद यादव का कहना है कि जैसे ही तहरीर प्राप्त हुई तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया. उनका कहना है कि युवती का मेडिकल कराया गया और जो भी तथ्य बताए गए उसके अनुसार विवेचना प्रारंभ की गई है. पीड़िता की सहेली और उसके पुरुष मित्र के परिचित का नाम और फोटो सामने आया है. जिसकी पीड़िता ने पहचान की है, उसके आधार पर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


उनका कहना है कि इनके अलावा जो तीन अन्य संदिग्ध लोग थे, वह भी घटनाक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. उनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ पीड़िता की सहेली के पुरुष मित्र की क्या भूमिका रही है, इसकी भी बहुत गहनता से जांच की जा रही है. मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी की जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः 
Watch: अधिकारी को पीटने पहुंच गए BJP विधायक, वीडियो वायरल, जानें- किस बात से थे नाराज