Ghaziabad Gang Rape: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. अब एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी सीख रही युवती को ऑटो में खींचकर अगवा किया गया और सुनसान जगह ले जाकर दरिंदगी की गई. पीड़िता की सहेली और सहेली का बॉयफ्रेंड भी मौके पर मौजूद थे. जिन्हें बंधक बनाया गया था. पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मामले में अहम सुराग मिल गया है. ये पूरी वारदात ट्रॉनिका सिटी इलाके की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को युवती अपनी दोस्त के साथ घर जा रही थी. इस दौरान सहेली का बॉयफ्रेंड मिला और फिर युवती उसकी स्कूटी सीखने लगी. इसी बीच ऑटो में सवार कुछ लोगों ने युवती का अपहरण कर लिया और फिर सुनसान जगह पर झाड़ियों में लेकर जाकर बारी-बारी से युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की कंपनी में काम करती है युवती
युवती दिल्ली के सोनिया विहार इलाके की रहने वाली है जिसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है. पीड़िता ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कंपनी में अपनी सहेली के साथ जॉब करती है. जब इस वारदात को अंजाम दिया गया तो युवती काम से वापस लौट रही थी. दरिंदगी करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
युवती ने घर जाकर अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी गई. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP News: पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद की 'गांधीगिरी', दफ्तर पहुंचकर अधिकारी की उतारी आरती
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply