गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम होगा जिले के नये थाने का नाम, सोमवार से काम करना शुरु कर देगा 20वां पुलिस स्टेशन
गाजियाबाद जिले को 20वां थाना मिल गया है. एसएसपी के मुताबिक, मुरादनगर और कवि नगर के इलाकों को अलग करने के बाद इस पुलिस स्टेशन को बनाया गया है.
![गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम होगा जिले के नये थाने का नाम, सोमवार से काम करना शुरु कर देगा 20वां पुलिस स्टेशन Ghaziabad got 20th new Police station to control crime more effectively गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम होगा जिले के नये थाने का नाम, सोमवार से काम करना शुरु कर देगा 20वां पुलिस स्टेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14085732/ghaziabadpolicstation14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक नया पुलिस थाना खुलेगा, जिसके बाद जिले में कुल थानों की संख्या 20 हो जाएगी. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, “कवि नगर और मुराद नगर पुलिस थानों से क्षेत्रों को अलग करने के बाद बनाए गए नए मधुबन बापूधाम थाने में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार खरी पहले थानी प्रभारी होंगे.”
जिले का 20वां थाना बना
उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम थाना जिले का 20वां थाना होगा. इस साल जनवरी में जिले में दो अन्य थाने, कौशांबी और टीला मोरे खुले थे. उन्होंने कहा, “मधुबन बापूधाम थाना शुरू में कॉलोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल विभाग के भवन से संचालित होगा, लेकिन जल्द ही इसे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित होने की संभावना है.” आपको बता दें कि राज्यपाल ने अक्टूबर को मधुबन बापूधाम थाने को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें.
दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)