Ghaziabad News: गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल, 4 दिन से अंधेरे में हो रहा है मरीजों का इलाज
Ghaziabad News: गाजियाबाद के संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में बीती 16 फरवरी को शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद अस्पताल के ओपीडी, वार्ड में बिजली नहीं है और यहां अंधेरे में ही काम हो रहा है.
Ghaziabad Hospital: गाजियाबाद (Ghaziabad) में सरकारी अफसरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां जिला संयुक्त अस्पताल में पिछले चार दिनों से बिजली गुल हो रखी है और डॉक्टर अंधेरे में ही मरीजों का इलाज करने को मजबूर हैं. बिजली विभाग की कमी का खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीज और डॉक्टरों को उठाना पड़ रहा है, जो बिना बिजली के ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. यही नहीं बिजली नहीं होने की वजह से मरीजों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
गाजियाबाद के संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में बीती 16 फरवरी को शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद अस्पताल के ओपीडी, वार्ड में बिजली नहीं है. अस्पताल के तमाम कर्मचारी और डॉक्टर अंधेरे में ही काम करने को मजबूर है. डॉक्टर बिना लाइट के ही ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं. पूरे अस्पताल में अंधियारा छाया हुआ है. अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में बिना बिजली के ही मरीज कतार में खड़े हुए हैं और डॉक्टर टेबल पर छोटी लाइट रखकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. मरीजों का कहना है कि बिजली ना होने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है.
अंधेरे में हो रहा है मरीजों का इलाज
हैरानी की बात है कि चार दिन बाद भी अस्पताल में अब तक बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया जा सका है और इसका सीधा खामियाजा यहां भर्ती मरीजों को झेलना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने की वजह से अस्पताल में कई ऑपरेशन की तारीकों को भी टालना पड़ गया है वहीं इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा रहा है.
वहीं इस मामले में जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस विनोद चंद्र पांडे का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में लाइट नहीं है. ओपीडी सेक्शन और गायनी सेक्शन में इसकी वजह से खासी परेशानी हो रही है. 16 फरवरी को ही यहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद से अस्पताल से बिजली गुल हो गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने पहले किया अखिलेश यादव का समर्थन, फिर बयान से पलटे, समझें इसके मायने