UP News: गाजियाबाद में मिड डे मील का खान खाते ही होने लगी उल्टी, 18 से ज्यादा छात्र अस्पताल में भर्ती
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. खाने के बाद किसी को पेट में दर्द, किसी को सिर में दर्द और किसी को उल्टी भी हुई.
Ghaziabad Government School News: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद में एक प्राइमरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत अचनाक बिगड़ने लगी. इससे 18 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. पूरा मामला लोनी थाना (Loni Police Station) क्षेत्र का है, जहां के प्रेम नगर इलाके में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. इसमें रोजाना की तरह बुधवार को भी बच्चों को मिड डे मील बांटी गई थी. साथ ही दूध भी दिया गया. मिड डे मील खाने और दूध पीने के बाद अचानक वहां मौजूद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
मिड डे मील खाने और दूध पीने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द और सिर चकराने की शिकायतें आने लगीं. ऐसे में प्राइमरी स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. स्कूल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी पहुंची. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौका का मुआयना करने के लिए पहुंची.
सभी बच्चों की हालत स्थिर
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. खाने के बाद किसी को पेट में दर्द, किसी को सिर में दर्द और किसी को उल्टी भी हुई. इसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी बच्चों की हालत स्थिर है. वहीं दूसरी ओर मिडे मील के खाने के सैंपल भी लिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले गोरखपुर में मिड-डे मील खाने से एक सरकारी स्कूल में 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे. उन्हें मतली (उल्टी) आने की शिकायत के बाद उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया था.