जुए के पैसों के लिए नाती ने नानी को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UP Crime News: गाजियाबाद में ऑनलाइन जूए की लत के चलते नाती ने अपनी ही नानी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![जुए के पैसों के लिए नाती ने नानी को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस Ghaziabad grandson killed grandmother gambling used ask for money daily ann जुए के पैसों के लिए नाती ने नानी को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/1db90fba7dfc4a134d8b8793ebbb6a4d1719660479280856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा. गाजियाबाद में ऑनलाइन जूए की लत के चलते नाती ने अपनी नानी की हत्या कर दी. इस घटना का खुलासा पुलिस ने चौकाने वाला किया है. आरोपी ऑनलाइन गेम में काफी पैसा हार गया था. अक्सर अपनी नानी से पैसे की मांग करते रहता था. जिसकी वजह से पैसे को लेकर काफी दिनो से परेशान चल रहा था. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला में दिनांक 8 जून की है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या से पहले आरोपी ने पहले मारपीट कर कानो के कुंडल नाक की नथनी और मंदिर के मूर्ति के पीछे रखे रुपये लूट लिए थे. फिर उसके बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पु लिस को इस मामले में काफी इनपुट मिले थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस हत्या का खुलासा किया था.
क्या बोले डीसीपी ट्रांस हिंडन
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपी मामा अशोक के यहां पर रहने के लिए आया था. यही पर उसने दुकान किराए पर लेकर चाउमिन समोसे आदि बनाने का कार्य कर रहा था. काफी समय से ऑनलाइन गेम खेल रहा था, काफी पैसा ऑनलाइन गेम में हार चुका था. पिछले एक वर्ष से काफी जुआ खेल रहा था. जिस दुकान को किराए पर लिया था. उसका किराया भी दे नहीं पा रहा था. इस को लेकर जब अपनी नानी से कुछ पैसे मांगे उसने देने से मना कर दिया. जिसके बाद मेने गुस्से में नानी को बेड पर से गिरा दिया. नानी के सीने पर घुटना रखकर नानी के मुंह और गर्दन दबा दी. जिससे नानी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में घर से लापता हुए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, कीचड़ में पड़ा मिला शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)