Ghaziabad News: ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कई बार यात्रियों के फोन चोरी हो जाते हैं या फिर गुम हो जाते हैं. गाजियाबाद जीआरपी ने इन्हीं मोबाइल फोन को ढूढ़कर उनके मालिकों को वापस किए हैं. जीआरपी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 144 लोगों को बुलाकर उनके फोन उनको वापस किया. यह फोन उन यात्रियों के थे जो पिछले दो महीने में या तो रेल यात्रा के दौरान चोरी हुए थे या गुम हुए थे. फोन वापस पाने लोगों के चेहरे पर खुशी थी. गुम हुए फोन वापस पाने के बाद लोगों ने जीआरपी टीम को धन्यवाद दिया.


इस कार्रवाई के बावत गाजियाबाद में सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 लाख 30 हजार कीमत के 144 फोन गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाया गया है. यह वह फोन थे जो रेल यात्रा के दौरान या तो चोरी हुए थे या गुम हो गए थे. सीओ जीआरपी ने आगे बताया कि, काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जब उनको फोन मिलता है तो वह स्टेशन पर जमा करवा देते हैं. काफी फोनों के लिए हमारी सर्विलांस टीम उनकी आईएमआई रन कराई जाती जिससे उनकी लोकेशन पता की जा सके.


'फोन गुम होने के बाद नहीं थी उम्मीद'
जीआरपी की इस कार्रवाई ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है, फोन मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों को दोबारा फोन वापस मिल जाने पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. लोगों ने गुम हुए फोन को वापस पा कर जीआरपी टीम को धन्यवाद दिया. फोन वापस मिलने वाले मनीष गुप्ता और देवी चरण ने जीआरपी की इस कार्रवाई की तारीफ की.


उन्होंने बताया कि फोन गुम होने के बाद हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें फोन मिल जाएगा. हम जीआरपी पुलिस का दिल से धन्यवाद करते हैं. महंगा फोन था डाटा भी था उसमें हमें बुलाकर हमारा फोन वापसी किया गया जिसकी उम्मीद हम खो चुके थे. देवी चरण का फोन ट्रेन में चढ़ते समय मेरठ में किसी ने निकाल लिया था.


ये भी पढ़ें: CM योगी ने वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बताया तो सपा सांसद बोले- 'जितने दिन पावर में हैं...'