Ghaziabad News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के फार्म हाउस में सगाई समारोह (Engagement) में मेहमान बनकर आए चोर ने दूल्हे के पिता का बैग चुरा लिया. बैग में चार लाख रुपए और कुछ जेवरात रखे थे. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. विजयनगर सेक्टर-11 निवासी इंद्रेश कुमार त्यागी के बेटे की सगाई 25 जनवरी को बहरामपुर के डीके फार्म हाउस में थी. इंद्रेश ने बताया, रात सवा 8 बजे स्टेज पर जाने के लिए उन्होंने जूते उतारे. इस दौरान हैंड बैग को उन्होंने स्टेज पर रख दिया.
वह झुककर जूते उतार रहे थे, तभी अज्ञात शख्स ने उस बैग को उठा लिया और पल भर में चलता बना. ये अज्ञात शख्स पहले से ही इस कार्यक्रम में मेहमान बनकर घूम रहा था. ठीक-ठाक कपड़े होने की वजह से कोई इस पर शक नहीं कर सका. इंद्रेश कुमार ने बताया, बैग में 4 लाख रुपए, एक जोड़ी कुंडल, अंगूठी, पायजेब आदि जेवरात रखे हुए थे.
समारोह में चोर की खूब तलाश हुई
जब उन्होंने स्टेज से बैग गायब देखा तो हड़कंप मच गया. समारोह में चोर की खूब तलाश हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इंद्रेश त्यागी ने सोमवार को थाना क्रासिंग रिपब्लिक में चोरी की एफआईआर कराते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई है.
इससे पहले ही गाजियाबाद में आधी रात को लिफ्ट देने के बहाने ऑटो ड्राइवर और साथी बदमाशों ने फाइव स्टार होटल के शेफ को लूट लिया. पीड़ित ने सोमवार को थाना विजयनगर में एफआईआर कराई. गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित महाराणा विहार निवासी ललित कुमार आगरा के द ओवरॉय अमर विलास होटल में बतौर शेफ कार्यरत हैं. ललित के मुताबिक, 29 जनवरी की रात 10 बजे वो आगरा से घर के लिए चले. नोएडा के सेक्टर 37 में रात 2.30 बजे वो बस से उतर गए. वहां से उन्होंने सेक्टर 62 के लिए ऑटो किया और सेक्टर 62 पहुंचकर दूसरे ऑटो में सवार हो गए. सेक्टर 62 से घर जाने के लिए जिस ऑटो में वह सवार हुए, उसमें पहले से ही कुछ लोग बैठे हुए थे. इसलिए ललित को शक नहीं हुआ.
विजयनगर थाना क्षेत्र में साजवन नगर के नजदीक ड्राइवर ने ऑटो मोड़ दिया और पुल के नीचे ले जाकर ललित से लूटपाट शुरू कर दी. ड्राइवर और ऑटो में बैठे अन्य ने ललित कुमार से स्मार्टफोन, 14800 रुपए, हेडफोन और चार्जर लूट लिया.