Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक मस्जिद (Masjid) के अंदर 13 साल के किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. मस्जिद के हाफिज ने इस वारदात को अंजाम दिया. ये किशोर छह महीने पहले ही मस्जिद में उर्दू की तालीम लेने आया था और यहीं पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. किशोर ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी हाफिज फरार बताया जा रहा है.
ये मामला गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र की आयशा मस्जिद का है. खबर के मुताबिक पीड़ित किशोर छह महीने पहले ही मस्जिद में उर्दू की तालीम हासिल करने के लिए आया था. मस्जिद का हाफिज ही उसे गांव से तालीम देने के लिए अपने साथ लाया था. शनिवार की रात हाफिज ने किशोर को अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ इस घिनौनी वारदात का अंजाम दिया. घटना के बाद हाफिज ने किशोर को मस्जिद से बाहर तक नहीं निकलने दिया और उसे अंदर ही बंद करके रखा. अगले दिन सोमवार को किसी तरह किशोर मस्जिद से बाहर आया. जिसके बाद उसने वहां से गुजर रहे राहगीर से फोन लिया और अपने माता-पिता को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. बेटे की बात सुनकर मां-बाप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और वो फौरन वहां से बेटे को लाने के लिए निकल गए.
आरोपी हाफिज की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित किशोर के माता-पिता ने लोनी थाने पहुंचकर हाफिज मामून के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद आरोपी हाफिज मस्जिद से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी हाफिज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने यूपी से महाराष्ट्र तक बढ़ाई सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे और सजंय राउत से की मुलाकात