Ghaziabad News: यूपी के जनपद हापुड़ में नवरात्रि पर एक बार फिर माहौल खराब होने से बाल-बाल बच गया. मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे होकर आए मुस्लिम समाज के लोगों को कानून व्यवस्था का हवाला देकर बेरंग लौटा दिया. 


दरअसल, डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर शनिवार की देर रात्रि सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकठ्ठे होकर पहुंच गये. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को हुई.


मौके पर सीओ सिटी सहित तमाम अधिकारी अपने दल-बल के साथ पहुंच गये. यहां पुलिस अधिकारियों ने जिले में धारा 163 लागू होने का हवाला देते हुए किसी भी तरह का उत्पात मचाने और इकठ्ठे होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी देनी माइक पर ही शुरू कर दी. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर सूझ-बूझ से हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहे. 


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'अयोध्या में BJP की हार की टीस मुझे भी है'


चेतावनी के बाद वापस गए घर
पुलिस अधिकारियों की चेतावनी के बाद मुस्लिम समाज के लोग देखते ही देखते मौके से अपने-अपने घरों की ओर वापस चले गये. आपको बता दें कि हापुड़ में एक दिन पहले ही मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एसपी कार्यालय पर सीओ सिटी को एक ज्ञापन दिया गया था, जिसमें पुलिस के द्वारा यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की थी. 


इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन बावजूद इसके शनिवार की रात्रि को एक बार फिर सुनियोजित तरीके से मुस्लिम समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे हुए और ईदगाह पर पहुंच गये. इस घटना क्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. 
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)