गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोनी कोतवाली में हरियाणवी कलाकार मोनिका चौधरी को एसएचओ के सामने थप्पड़ मारा गया. बीते दिन भी दबंगों ने मोनिका चौधरी के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस घटना को 151 की मामूली धारा में दर्ज कर आरोपी पक्ष को रिहा कर दिया था. इस मामले को लेकर गुस्साए दबंगों ने शुक्रवार को फिर मोनिका चौधरी को धमकाया और मारपीट की. मोनिका चौधरी शिकायत दर्ज कराने के लिए जब लोनी कोतवाली में पहुंची तो वहां पर भी कोतवाल की मौजूदगी में उन्हें पीटा गया.


पुलिस के सामने मारा थप्पड़
जिस वक्त मोनिका चौधरी को पीटा गया उस समय लोनी पुलिस बेबस और लाचार नजर आई. थाने में पुलिसकर्मी और कोतवाल ओपी सिंह मौजूद रहे और इसके बावजूद मोनिका को थप्पड़ मार दिया गया. पुलिस के सामने एक महिला को थप्पड़ मारने की घटना के बाद सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या गाजियाबाद पुलिस का इकबाल और रसूख खत्म हो चुका है. हरियाणा की मशहूर सिंगर मोनिका चौधरी को दबंगों ने उनके घर जाकर धमकी दी थी. इसी को लेकर जब वो शिकायत करने थाने पहुंची थीं तो उन्हें थप्पड़ मार दिया गया.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस पूरे मामले को लेकर मोनिका चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दबंग लगातार उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को उनके साथ मारपीट की गई थी और शुक्रवार को भी उन्हें घर में पीटा गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब वो शिकायत करने के लिए थाने पहुंचीं तो कोतवाल के सामने भी उनकी पिटाई की गई. फिलहाल मामले में पुलिस की तरफ से मारपीट करने वाली लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.



यह भी पढ़ें:



गोलीकांड पर बोले बलिया के विधायक, क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, पहले आरोपी के परिजनों को पीटा गया


बलिया गोलीकांडः अखिलेश यादव ने पूछा- क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?