Ghaziabad News Today: देश में एचएमपीवी वायरस की दस्तक के बाद लोगों में दहशत है. गाजियाबाद में भी 90 साल के अधिक उम्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति में एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखाई पड़े हैं. बुजुर्ग मरीज बीमारी की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे.


एचएमपीवी वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेज दिया है. संदिग्ध मरीज के परिवार में उन्हें मिलाकर कुल 11 सदस्य हैं. बाकी सभी 10 लोग स्वस्थ हैं, जो संदिग्ध मरीज मिला है वह पहले से सांस की बीमारी से प्रभावित हैं.


पीड़ित का सैंपल भेजा एम्स
इस घटना के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि नेहरू नगर निजी अस्पताल में भर्ती एक शख्स में एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखाई पड़े हैं. इस पर अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग कै सैंपल लेकर एम्स भेज दिया है.


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि इस सैंपल की रिपोर्ट 15 दिनों में आती है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा संदिग्ध मरीज के परिवार के बाकी 10 सदस्यों की भी जांच की गई है, वह सब स्वस्थ हैं. संदिग्ध मरीज की उम्र करीब 93 साल है, जो सांस की बीमारी से पहले से ही प्रभावित हैं.


पीड़ित की नहीं है ट्रैवल हिस्ट्री
डॉक्टर आरके गुप्ता के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग के परिवार की काउंसलिंग की गई है. साथ ही परिवार के टच में आए अन्य लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.


उन्होंने बताया कि जैसे ही इस वायरस की जानकारी इंटरनेशनल मीडिया के जरिये सामने आई थी, तभी सारी गाइडलाइन जारी कर दी गई थी और सारी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग के जरिये कर ली गई हैं.


ये भी पढ़ें: संभल में बन रही प्रभु राम की अनोखी प्रतिमा, ये है खासियत, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण