Ghaziabad News: कोविड के बढ़ते मामलों पर गाज़ियाबाद के सीएमओ आर.के. त्यागी ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जिले के अलग-अलग अस्पतालों में 291 बेड जर्व किया है जिसमें 85 बेड बच्चों के लिए रखे गए हैं. सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की जा रही है. बता दें कि देश में कोरोना को मामलों में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है.


कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएमओ आर.के. त्यागी ने कहा, 'हमने कुल 291 बेड(अलग-अलग अस्पतालों में) को रिजर्व किया है जिसमें 85 बेड बच्चों के लिए रखे गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की जा रही है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.'


यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले


यूपी में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को 213 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को राज्य में 226 और शुक्रवार को 188 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि गुरुवार को राज्य में 205 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से दो लोगों की जान गई है. जबकि शनिवार को भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी.


रविवार को गाजियाबाद में मिले कोरोना के इतने नए मामले


वहीं राज्य के विभिन्न जिलों की बात करें तो एनसीआर नोएडा और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. रविवार को नोएडा में 98 नए केस मिले हैं. वहीं गाजियाबाद में 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा आगरा में 15, लखनऊ में 10 और मेरठ में आठ नए मामले सामने आए हैं. 


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद साक्षी महाराज का अटपटा बयान, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान और कांच की...


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?