Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या, अब इन जगहों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का प्लान
हिंडन एयरपोर्ट से पिछले एक महीने से हर हफ्ते यात्रा करने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है. यात्रियों की संख्या अभी और भी बढ़ने का अनुमान है.
![Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या, अब इन जगहों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का प्लान Ghaziabad Hindon Airport Uttar Pradesh Delhi NCR number of passengers travel increasing ANN Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या, अब इन जगहों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/5ab694c86fb033062aaedad369172c52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR) में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Ghaziabad Hindon Airport) से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2019 में शुरु हुए इस एयरपोर्ट से पिछले एक महीने से हर हफ्ते यात्रा करने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है. यात्रियों की संख्या अभी और भी बढ़ने का अनुमान है. बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से अभी सिर्फ कर्नाटक के हुबली और कलबुर्गी एयरपोर्ट के लिए ही उड़ान सेवाएं हैं.
तीन साल हुए एयरपोर्ट शुरु हुए
2019 में जब ये एयरपोर्ट शुरु हुआ था तब पहली फ्लाइट उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए शुरु की गई थी लेकिन कुछ समय बाद ही तकनीकी समस्या की वजह से इसे बंद कर दिया गया. यह फिर से शुरु किया जा सकता है हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया ने खुशी व्यक्त किया है.
Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम
यहां के लिए भी शुरु हो सकता है
इस एयरपोर्ट से अब पंजाब के पठानकोट, लुधियाना, बठिंडा, हिमाचल प्रदेश के शिमला और श्रीगंगानगर के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरु की जा सकती हैं. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि अभी इसमें समय लगेगा और यह साल 2022 के अंत तक होने की उम्मीद है. अभी गाजियाबाद के लोगों को इन शहरों के लिए फ्लाइट पकड़ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जाना पड़ता है जिसमें उनके समय और पैसे की बर्बादी होती है. अयोध्या और कुशीनगर के लिए भी यहां से फ्लाइट शुरु करने की योजना है.
Noida CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली राहत, 13 मई तक गिरफ्तारी पर रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)