UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन (Hindon River Metro Station) के पास नींबू के विवाद में एक युवक की जान चली गई. दरअसल, यह विवाद शिकंजी से शुरू हुआ था. जिसमें कुछ लोग शिकंजी पीने आएऔर उसमे खराब नींबू डालने को ले कर उसे पीने से मना करके जाने लगे. इसपर शिकंजी वाले ने महंगे नींबू का हवाला दे कर पैसे मांगे, बस इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. जो देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया कि इसमें शिकंजी वाले की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद शिकंजी बेचने वाले की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.


कैसे शुरू हुआ था विवाद?
दरअसल, यह पूरी घटना गाजियाबाद के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन की है. जहां गौरव कश्यप नाम का एक युवक शिकंजी बेचता था. रोजाना की ही तरह वो शिकंजी बेच रहा था कि एक ई-रिक्शा चालक जिसका नाम बॉबी बताया गया, वह रिक्शा ले कर शिकंजी पीने पहुंचा. जहां उसके रिक्शा में बैठे दोनों सवारियों ने भी शिकंजी ली, लेकिन शिकंजी में खराब नींबू का इस्तेमाल किया था. जिसपर तीनों ने उसे पीने से इनकार कर दिया और फिर जब गौरव ने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से भी मना कर दिया. इसपर महंगे नींबू का हवाला देते हुए शिकंजी वाले ने रिक्शा चालक बॉबी से पैसे मांगे. बस इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज


क्या बोली पुलिस? 
वहीं इस मामले में सीओ आलोक दुबे ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालक बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला शिकंजी वाले की पत्नी ज्योति की तहरीर पर दर्ज किया गया था. जिसमें उसने बताया था कि आरोपी ने उसके पति से शिकंजी ली, उसके साथ दो और लोग थे. शिकंजी के पैसे मांगने पर उन्होंने उसके पति पर हमला कर दिया. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


क्या बोला आरोपी
वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका शिकंजी वाले से विवाद हो गया. जिसके बाद वह अपना ई-रिक्शा ले कर जाने लगा था. जिसपर गौरव और दूसरे शिकंजी वाले उसके रिक्शा पर पीछे से लटक गए. जिस वजह से रिक्शे का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गया. जिसमें गौरव को चोट आ गई. जिसके बाद रिक्शा में बैठे सवारी भाग गए और वो खुद गौरव को अस्पताल ले कर गया था. इलाज के लिए पैसे भी जमा कराए थे. फिलहाल पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले कि जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती