UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) वसुंधरा में हुए हिट एंड रन मामले (Hit and Run Case) का अब सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) सामने आया है. वीडियो में कार सवार युवक ऑडी कार को दौड़ाता नजर आ रहा है जिसकी चपेट में सिक्योरिटी गार्ड और एक स्कूटी सवार आ जाा है. ड्राइवर सिक्योरिटी गार्ड के सीने पर गाड़ी चढ़ाकर वहां से फरार हो जाता है. वहीं, अब स्थानीय पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. 


पूरा मामला वसुंधरा सेक्टर 10 का है. घटना 8 जनवरी शाम 5:00 बजे हुई है. दरअसल यह मामला पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ था. घर की लड़ाई सड़क तक पहुंच गई जिसमें सिक्योरिटी गार्ड और स्कूटी सवार घायल हो गए. वसुंधरा के रहने वाले अक्षय का पत्नी और ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर ससुराल के लोग अक्षय के घर आए थे. दोनों पक्षों में विवाद बहुत अधिक बढ़ गया. इस बीच अक्षय ऑडी लेकर बाहर निकला और उसने ससुराल वालों को उससे धक्का दे दिया. इस घटना में ऑडी का शीशा टूट गया. इस घटना का दो वीडियो सामने आया है.



दो परिवारों की लड़ाई में सिक्योरिटी गार्ड की आई आफत


तेज रफ्तार ऑडी फिर आगे बढ़ी, जिसकी चपेट में सिक्योरिटी गार्ड और एक स्कूटी सवार आ गया. कई लोग बाल-बाल बचे. इस मामले में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-10 के अक्षय का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. थाना इंदिरापुरम में 8 जनवरी तारीख को अक्षय की पत्नी इंदु सागर ने अपने पति अक्षय, सास मुकेश रानी, ससुर रत्न लाल समेत अन्य लोगों पर दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया. उधर, 9 जनवरी  को सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी चढ़ाने और बैरियर तोड़ना को लेकर शिकायत दी. पुलिस ने थाना इंदिरापुरम में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Varanasi Tent City: टेंट सिटी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, संचालन की अनुमति पर रखी नई मांग