Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में महिला खिलाड़ियो के लिए पहला छात्रावास बनने जा रहा है. ये छात्रावास खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया जाएगा, जिसके लिए महामाया स्टेडियम में जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. छात्रावास बन जाने के बाद यहा पर महिलाओ खिलाड़ियों के लिए रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी इसके साथ ही यहां खाने-पीने की सुविधाएं दी जाएंगी.
दरअसल गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में अन्य जनपद से भी महिला खिलाड़ी आती है और खेल की प्रेक्टिस में शामिल होती हैं. ऐसे में छात्रावास की जरूरत महसूस की जा रही थी. कई महिला खिलाडियों का घर 15 से 20 किलोमीटर दूर है. इसकी वजह से अक्सर ये रोजाना अभ्यास करने तक नहीं पहुंच पाती है. उन्हें खेल छात्रावास ना होने से परेशानी होती है. वही बॉक्सिंग जूडो और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों पर रहने की सुविधा मिलेगी, छात्रावास के बनने के बाद बाहर से आने वाली खिलाड़ियों को राहत मिलेगी. इसके लिए स्टेडियम में जगह भी चयनित कर ली गई है.
छात्रावास में होगी रहने, खाने की व्यवस्था
गाजियाबाद खेल क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि यहां की कई महिला खिलाडियों ने खेल प्रतिभाओं से अपना लोहा मनवाया है, स्टेडियम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है, सरकार की भी मंशा है, खिलाडियों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाए. जब खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था मिलेगी और वो भी दिल्ली के नजदीक तो इससे खिलाड़ियों को फायदा है.
पूनम विश्नोई ने कहा कि स्टेडियम के पास मेट्रो की सुविधा है, रीजनल रेल भी आने वाली है, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा की वजह से जिले का भी और प्रदेश का नाम भी रोशन होगा. वहीं जूडो में भी हमारे खिलाड़ियों ने पदक लिए हैं. यहां के खिलाड़ी कुश्ती का क्षेत्र हो, हॉकी का क्षेत्र हो सभी में अपनी प्रतिभाओं को दिखाते है और इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'पंडित का मतलब विद्वान', मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया क्या था मोहन भागवत के बयान का मतलब?