पति ने तकिये से मुंह दबाकर पत्नी को मार डाला, 5 साल के मासूम बेटे ने किया हत्या का खुलासा
UP News: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रुखसार की हत्या कर दी. पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई. पूरी घटना 19 अगस्त की रात की है, जब शाहनवाज नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी रुखसार का तकिये से मुंह दबाकर दम घोंट दिया. वहीं शाहनवाज ने गांव और रिश्तेदारों को बीमारी के कारण मौत का बता दिया. उसने रुखसार के शव को हापुड़ ले जाकर दफना भी दिया. शुरुआत में सभी को यह लगा कि रुखसार की मौत बीमारी कारणों से हुई है. लेकिन तीन दिन बाद, इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि इस हत्या का खुलासा मृतका के मासूम बेटे ने किया है.
दरअसल पूरी घटना गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र की है. पति शाहनवाज़ ने अपनी पत्नी रुखसार का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शाहनवाज ने इस वारदात को छुपाने की कोशिश की और पत्नी की बीमारी का बहाना बनाया. हत्या के बाद रुखसार को दफना दिया गया. लेकिन, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पांच वर्षीय बेटे ने अपने पिता की इस करतूत का पर्दाफाश किया.
बेटे ने किया हत्या का खुलासा
शाहनवाज और रुखसार की शादी 8 साल पहले हुई थी. वे पिछले चार महीने से गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रह रहे थे. उनके दो बच्चे हैं 7 साल की अलीशा और 5 साल का उजैर उर्फ बबलू. शाहनवाज ने पहले तो रुखसार की मौत को बीमारी का कारण बताया था, लेकिन बेटे के खुलासे के बाद मामले की सच्चाई सामने आई. मृतका के भाई इमरान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. मृतका के घरवालों ने तुरंत शाहनवाज के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
रुखसार के शव को पहले ही दफनाया जा चुका था, अब मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही रुखसारकी लाश को क़ब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में और क्या-क्या खुलासे होते हैं और आरोपी शाहनवाज़ को कब तक सज़ा मिलती है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी, AI टेक्नोलोजी का पहली बार हुआ प्रयोग