Ghaziabad Crime News: बच्चा मांगने पर पत्नी ने किया मना, गुस्साए पति ने मारी गोली, दो साल के मासूम को लेकर हुआ फरार
गाजियाबाद में पति और पत्नी के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था. पति ने पत्नी के पास पहुंचकर बच्चे को अपने साथ ले जाने के लिए कहा जिसका पत्नी ने विरोध किया. जिसके बाद पति ने पत्नी को गोली मार दी.
![Ghaziabad Crime News: बच्चा मांगने पर पत्नी ने किया मना, गुस्साए पति ने मारी गोली, दो साल के मासूम को लेकर हुआ फरार Ghaziabad husband shot wife when she refused to give a child to her husband UP News ANN Ghaziabad Crime News: बच्चा मांगने पर पत्नी ने किया मना, गुस्साए पति ने मारी गोली, दो साल के मासूम को लेकर हुआ फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/a363e6325512faad1a39ee26c1400cca1664253294756449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में पति और पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी. महिला को बाजू में गोली लगी. जिससे महिला घायल हो गई. दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव में संजना नामक महिला को उसके पति कपिल ने गोली मार दी. कोर्ट में दोनों के तलाक का केस चल रहा था और बच्चा अपनी मां के पास रहा करता था. इस बीच सोमवार को पति ने महिला के पास पहुंचकर अपने बच्चे को वापस लेने की बात करने लगा.
महिला का चल रहा है इलाज
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. पति कपिल अपने साथी के साथ बच्चे को लेने आया था. कपिल सोचकर आया था कि अगर पत्नी संजना ने बच्चे को नहीं दिया तो वह पत्नी की जान ले लेगा. पति कपिल ने बच्चे को छीनने का प्रयास किया. बच्चे को छीनने के दौरान पत्नी ने पति का विरोध किया. पत्नी के विरोध करने के बाद कपिल ने पत्नी को गोली मार दी और अपने दो साल के बच्चे को लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया. घायल महिला संजना को पास के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां संजना का इलाज चल रहा है.
यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता
एसपी ईरज राजा ने क्या कहा?
गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी देहात ईरज राजा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी देहात ने बताया कि संजना का पति कपिल के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. संजना की दूसरी शादी कपिल के साथ हुई थी. कपिल अपने बच्चे को संजना से वापस लेने के लिए आया था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया और कपिल ने संजना को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं. आरोपी कपिल मुजफ्फरनगर का निवासी है. टीम आरोपी पति कपिल की तलाश में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा और बच्चे को मां संजना को सौप दिया जायेगा. एसपी ने कहा कि आरोपी पति कपिल को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)