(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पति-पत्नी का शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन दिन से थे लापता, जांच में जुटी पुलिस
Ghaziabad Crime News: इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि देखने से शव करीब दो दिन पुरानी लग रहे हैं. रेखा के गले पर दबाने के निशान हैं, आशंका है रेखा को गला दबाकर मारा गया है.
UP News: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में सनसनी फैल गई. यहां पर शनिवार दोपहर पति-पत्नी के शव मिले हैं. पति का शव पेड़ पर लटका मिला है. जबकि पत्नी की लाश कुछ दूर खेत में पड़ी थी. पति-पत्नी तीन दिन पहले बुलंदशहर से लापता हुए थे. पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है. इनके शव मुरादनगर थाना क्षेत्र में चितौड़ा-मसूरी मार्ग पर गंगनहर पटरी के किनारे मिले हैं. मृतक शख्स आर्मी से रिटायर होने के बाद इनकम टैक्स ऑफिस (आईटीओ) दिल्ली में टैक्स असिस्टेंट के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि चितौड़ा-मसूरी मार्ग के गंगनहर पटरी रोड पर सामान्य दिनों में भी लोगों की कम आवाजाही रहती है. होली के कारण रास्ता और सुनसान था. आज दोपहर यहां से गुजर रहे एक शख्स की नजर जंगल के किनारे खेत में पड़े शव पर पड़ी. उसके बाद उसने पेड़ से लटकते एक आदमी के शव को भी देखा. उसने तुरंत आस-पड़ोस के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद यहां भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को शवों की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि देखने से शव करीब दो दिन पुरानी लग रहे हैं. रेखा के गले पर दबाने के निशान हैं. आशंका है रेखा को गला दबाकर मारा गया है. जिस बाइक से वे दोनों गए थे, वो भी घटनास्थल पर पड़ी मिली है. मृतकों की पहचान रनपाल सिंह (42) और पत्नी रेखा देवी (38) के रूप में हुई है. वे मूल रूप से बुलंदशहर जिले में बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ा के रहने वाले थे. वर्तमान में गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 स्थित शिप्रा टॉवर में रह रहे थे. दोनों 7 मार्च को गांव तिबड़ा में होली पर देवता पूजने के लिए आए थे. 8 मार्च को होली खेलकर दोपहर 3 बजे वे बाइक से गाजियाबाद के लिए रवाना हुए, लेकिन घर नहीं पहुंचे. 9 मार्च की शाम रनपाल सिंह के भाई रतिपाल सिंह ने थाना बीबीनगर में भाई-भाभी की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई. भाई रतिपाल सिंह आर्मी में हैं और वर्तमान में पंजाब के कपूरथला में तैनाती है. मृतक पति-पत्नी की दो बच्चे हैं. 14 साल का बेटा और और 18 साल की बेटी आशी है.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 8 मार्च की शाम पांच बजे के आसपास रनपाल सिंह एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. ये कैमरा घटनास्थल से कुछ दूर किसी ढाबे का है. इस फुटेज में रनपाल अकेला दिखाई दे रहा है और परेशान जैसा दिख रहा है. पुलिस का मानना है कि रनपाल पहले पत्नी की हत्या करके ढाबे पर आया और फिर दोबारा वापस जाकर उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि मृतक के भाई रतिपाल सिंह का कहना है कि भाई के पास जो बैग था, वो मौके पर नहीं मिला है. ऐसे में उन दोनों की हत्या किए जाने का शक है. डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन चल रही है.
UP News: सीएम योगी ने यूपी को बताया आयुर्वेद की भूमि, कहा- 'देवताओं और राक्षसों दोनों का इलाज...'