Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला
गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) में एक मामूली सी बात पर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी है. ये मामला इंदिरापुरम की अनुकंपा सोसाइटी (Anukampa Society) का है.
![Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला Ghaziabad Indirapuram Anukampa Society Murder on trivial matter by neighbor Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/66c6fea03271ac0af88fd4b9ce318c441662611345114369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां मामूली बात को लेकर बहस के बाद पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. घटना इंदिरापुरम की अनुकंपा सोसाइटी (Anukampa Society) की है. देर रात दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी.
इंदिरापुरम की घटना को लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि के के पांडे और परविंदर नाम के दो पड़ोसी किसी बात को लेकर बहस करने लगे. जब प्रवेंद्र की पत्नी बीच बचाव करने आई तो आरोप है कि के के पांडे ने ईंट से उन पर हमला कर दिया. इसके बाद परविंदर जब के के पांडे के घर पहुंचे तो उनपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिनसे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार है.
क्या बोली पुलिस?
इस मामले में आरोपी के के पांडे फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार सोसाइटी के बाहर कुछ लोग खड़े थे. इनमें के के पांडे और परविंदर नाम के उनके पड़ोसी भी थे. वहां किसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी आरोपी इनमें के के पांडे आक्रमक हो गया.
पुलिस का कहना है कि के के पांडे ने परविंदर पर एक बड़े चाकू से हमला कर दिया है. ये घटना तब हुई, जब परविंदर आरोपी के फ्लैट पर गए हुए थे. उसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी हैं, जो आरोपी की तलाश में लग गई हैं. बता दें कि बीते दिनों में गाजियाबाद की घटनाएं काफी चर्चा में रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)