Ghaziabad News: आजकल युवाओं के सिर पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि वो अपनी जान तक जोखिम डाल देते हैं. जिसकी वजह से कई बार वो बड़े हादसों के भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक 16 साल की लड़की सोसाइटी के छठे फ्लोर से नीचे गिर गई. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की क्लाउड सोसायटी का है. मंगलवार को बारिश के दौरान यहां रहने वाली मोनिशा (16) अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल से रील बनाने लगी. जब वो रील बना रही थी, तभी अचानक उसके साथ से मोबाइल फिसल गया और उसे पकड़ने के चक्कर में वो बालकनी से सीधा नीचे आकर गिर गई.
रील बनाने के चक्कर में बालकनी से गिरी
इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया. वहां आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बुरी तरह घायल दिखाई दे रही है. लड़की खुद ही एंबुलेंस बुलाने की बात कह रही है. लड़की ऊपर से जब गिरी तो वो नीचे एक बड़े गमले पर गिरी थी, जिससे उसे काफी चोटे आईं थी. आनन-फानन में उसे पास ही खड़ी एक गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया गया.
लड़की का परिवार इसी सोसाइटी की छठी मंजिल पर रहता है. लड़की जब ऊपर से गिरी तो परिजन भी दौड़ते हुए नीचे आए.. मोनिशा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि इंदिरापुरम की क्लाउड 9 सोसाइटी में एक लड़की छठी मंजिल से नीचे गिर गई है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वो बालकनी में खड़े होकर रील बना रही थी, तभी उसके साथ ये हादसा हो गया.
UP Politics: उमा भारती बोलीं- 'अपराधियों के सहारे ही चुनाव जीत रही सपा, कांग्रेस ने...'