Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में दो बड़े निजी स्कूलों में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले सामने आए हैं. दोनों स्कूलों में 5 मामले सामने आए. इसकी वजह से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बच्चे 2 दिन से स्कूल नहीं पहुंच रहे थे तब स्कूल के प्रबंधक ने बच्चों से संपर्क किया.
स्कूल बंद किया गया
उनके परिजनों से पता लगा कि बच्चों को कोविड की शिकायत है जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सभी बच्चों को दिश निर्देश भी जारी किए हैं. दो गज की दूरी का पालन करने को कहा गया है और पूरे स्कूल को सेनिटाइज किया गया.
UP News: जनता दर्शन में फरियादियों से बोले सीएम योगी- घबराइए मत, की जाएगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम ने क्या बताया
स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इसी मामले को लेकर एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि, डीआईओएस को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. स्कूल प्रशासन को सचेत कर दिया गया है कि पूरे स्कूल को ठीक से सेनिटाइज किया जाए और बच्चों का कोविड टेस्ट किया जाए.
प्रशासन सतर्क-एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि, स्कूल को लेकर शासन की ओर से जो दिशानिर्देश होते हैं उन्हें अमल में लाया जाता है. कोरोना का वेरिएंट बेहद घातक होता है. इसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. मास्क लगाया जाए और हाथों को सेनिटाइज किया जाए. प्रशासन कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के लिए लगातार दिशा निर्देश देता है. गाजियाबाद प्रशासन इसको लेकर सतर्क है.