Ghaziabad News: गाजियाबाद में निवेश कुंभ का किया गया आयोजन, करोड़ों रुपये के MOU किए गए साइन
Ghaziabad Investment Kumbh: मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि बड़ी संख्या में उद्यमी भी निवेश कुंभ में शामिल हुए हैं. निवेशकों के लिए गाजियाबाद पसंदीदा शहर बनता जा रहा है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद कर रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है. जहां एक तरफ लखनऊ में निवेशकों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में निवेश कुंभ का आयोजन हुआ. निवेश कुंभ में जिले के उद्यमी शामिल हुए इसके साथ ही निवेश कुंभ में एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसमें गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले एक युवक ने बताओ स्टार्टअप तैयार की गई इलेक्ट्रिक बाइक प्रदर्शित की.
निवेशक कुंभ में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, शहर विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. गाजियाबाद में करोड़ों का निवेश करने वाले निवेशक को को प्रशस्ति पत्र देकर भी मंच पर सम्मानित किया गया. निवेशकों में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक और नगर आयुक्त सिंह और मौजूद रहे.
'गाजियाबाद विकास की राह पर आगे बढ़ रहा'
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद गाजियाबाद की कनेक्टिविटी एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से और बेहतर हुई है. रैपिड रेल का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है और रैपिड रेल का अधिकांश हिस्सा गाजियाबाद में है. गाजियाबाद की कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है. यही वजह है कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों के निवेशक अब गाजियाबाद में आकर निवेश कर रहे हैं.
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि बड़ी संख्या में उद्यमी भी निवेश कुंभ में शामिल हुए हैं. निवेशकों के लिए गाजियाबाद पसंदीदा शहर बनता जा रहा है. योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद में औद्योगिकरण बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है. 105580 करोड़ रुपये का गाज़ियाबाद में निवेश के एमओयू साइन हो चुके हैं. जिससे 647168 लोगों को जिले में रोजगार मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-