(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या: पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और पत्नी को नौकरी देगी योगी सरकार
गाजियाबाद पत्रकार मौत मामला में CM योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने और पत्नी को नौकरी व बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है.
गाजियाबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही, पत्नी को नौकरी और बच्चों के निशुल्क पढ़ाई का इंतजाम करने के निर्देश दिए है.
गाजियाबाद पत्रकार हत्या मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर. डीजीपी ने आईजी रेंज मेरठ प्रवीण तिवारी को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा गया है. सुबह जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यशोदा अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार विक्रम जोशी जिंदगी की जंग हार गए. उन्होंने यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार रात को गाजियाबाद के विजय नगर में बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें आइसीयू में रखा गया था. बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:गाजियाबादः नहीं रहे पत्रकार विक्रम जोशी, भांजी से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली
UP: लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला साफिया की मौत, बेटी अब भी अस्पताल में भर्ती