गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर नगर थाना इलाके की गोल्फ लिंक सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसी के कमरे में मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


परिजनों ने कहा हत्या की गई
मृतक करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजमल पमकी का बेटा अनिरुद्ध बताया जा रहा है. मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिरुद्ध किसी भी हालत में आत्महत्या नहीं कर सकता. वो ग्रेजुएट, पढ़ा-लिखा और मिलनसार था. वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की बात कही है.


आत्महत्या का कोई कारण नहीं था
मामले में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अनिरुद्ध राघव एक बहुत ही सकारात्मक लड़का था. वो विदेश से पढ़ाई करके आया था. सभी इस बात से बेहद चिंतित और शोक में हैं कि आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों की. आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है. वो सकारात्मक सोच रखता था. आत्महत्या का कोई कारण नहीं था.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पूरे मामले को लेकर कवि नगर क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि मामला गोल्फ लिंक सोसायटी का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा. आगे की वैधानिक कार्रवाई जा रही है.


ये भी पढ़ें:



दो गार्डों के झगड़े में तीसरे शख्स की गई जान, कई कर्मचारी हुए घायल, दिल दहला देने वाला है पूरा मामला