Ghaziabad News: कौशांबी में चार वाहन चोर गिरफ्तार, पलक ही बैटरी चोरी करने का पुलिस को दिखाया डेमो
गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है. यह चोर पुलिस के सामने डेमो के दौरान कुछ सेकेंड में कार का बोनट खोल दिए. चोरों ने बताया कि चोरी के सामानों को कबाड़ी के पास बेच देते थे.
UP News: गाजियाबाद के कौशांबी थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर चोर गली मोहल्ले में खड़े वाहनों में गाड़ियों के बैटरी और महंगा सामान चोरी कर लेते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए हैं. दरअसल, गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस को चोरों ने कार से पलक झपकते ही सैकड़ों बैटरी चोरी करने का डेमो भी दिखाया. कौशांबी थाना पुलिस ने इसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के सामने दिखाया डेमो
गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने बताया कि यह चोर कारों की बैटरी चोरी करने में माहिर हैं. पुलिस द्वारा जब इनसे डेमो दिखाने के लिए कहा गया तब इन्होंने कुछ सेकेंड में गाड़ी के बोनट खोल दिए. सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया दिल्ली एनसीआर में यह अपराधी सक्रिय हैं. पलक झपकते ही गाड़ियों से ईसीएम और बैटरी चोरी कर देते हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी इन पर मामले दर्ज किए गए हैं. यह पहले भी जेल गए हैं. बहुत ही शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
कबाड़ी को बेचते थे चोरी के सामान
पकड़े गए आरोपी सुर्या और निखिल ने पुलिस को बताया कि अली हसन दिल्ली गाजीपुर में कबाड़ी का काम करता है और चोरी के सामान को खरीदता है. चोरों ने बताया कि अली हसन को ही चोरी के सामान बेचते थे. चोरों द्वारा बताया जाने के बाद अली हसन नाम के कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अली हसन से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि अली हसन पर करीब 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इन चोरों के गिरफ्तारी से गाजियाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में चोरी की घटना में कमी आएगी.