Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्ष के निशाने पर आई योगी सरकार बैकफुट पर है. सपा ने चैंबर में घुसकर की गई हत्या को प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था से जोड़ दिया. बता दें कि सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में अज्ञात हमलावर वकील मोनू चौधरी को गोली मारकर फरार हो गए. गोलीबारी की घटना में वकील ने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात के समय वकील चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे. 


वकील हत्याकांड पर विपक्ष ने साधा निशाना


सनसनीखेज वारदात के बाद सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि चैंबर में घुसकर वकील की निर्मम हत्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था की असली तस्वीर बयां कर रही है. उन्होंने यूपी सरकार को टैग करते हुए मांग की कि निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था के लिए जरूरी है कि वकीलों के खिलाफ हिंसात्मक कार्रवाई और सरकारी उत्पीड़न पर रोक लगे. योगी सरकार से अपील करते हुए सपा नेता शिवपाल यादव ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को भी लागू करने का मुद्दा उठाया.


हमलावरों ने चैंबर में दिया घटना को अंजाम


चश्मदीद मुनेश त्यागी के मुताबिक दो दो नकाबपोश हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वकील हत्याकांड की वजह का पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा कर देगी. बता दें कि मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके थे. सनसनीखेज हत्याकांड से वकील समुदाय में रोष है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वारदात की कई पहलुओं से जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान हो जाएगी.  


UP News: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले की जांच करेंगे मेरठ कमिश्नर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश